Header Ads

कोरोना का कहर जारी, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) के बीच कई राज्यों ने अपने यहां लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) को आगे बढ़ाना का फैसला लिया है। इस क्रम में पश्चिम बंगाल ( Lockdown in West Bengal ) और पंजाब सरकार ने 15 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इससे पहले बंगाल में 16 से 30 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। अब चूंकि राज्य में रोजाना मिल रहे कोरोना के हजारों मामलों के बाद रोगियों की संख्या पढ़ती जा रही है, ऐसे में ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना वायरस का 16,225 केस मिले हैं, जिसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई है।

कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कर बड़ी घोषणा, अब मिलेगी इतनी रुपए की मदद

इससे पहले तेलंगाना में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में 30 मई को मंत्रिमंडन की बैठक होनी है। एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 30 मई को दो बजे मंंत्रिमंडल की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि राज्य में 12 मई से लॉकडाउन लागू हैं, जिसकी समयसीमा 30 जून तक बढ़ाई जा चुकी है। यहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.