Header Ads

बिहार: बक्सर के गंगा घाट पर रहस्यमयी ढंग से लगा लाशों की अंबार, विचलित कर देंगी तस्वीरें

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट ( coronavirus Crisis ) के बीच बिहार से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बक्सर जिले में चौसा के महदेवा घाट पर लाशों का अंबार लग गया है। इतनी अधिक संख्या में लाशें मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच या है। जिला प्रशासन ने इन लाशों से पल्ला झाड़ते हुए उनको उत्तर प्रदेश की बताया है। उनका कहना है कि ये यूपी से बहकर आई हैं। कोरोना काल में सामने आईं लाशों की इन तस्वीरों ने आम जन के मन को विचलित कर दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं।

रिपोर्ट: हरियाणा और असम समेत इन राज्यों में कोरोना वैक्सीन की सबसे अधिक बर्बादी

चौसा के बीडीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महदेवा घाट पर 40 से 45 लाशें मिली हैं। उन्होंने बताया कि ये अलग-अलग जगहों से बहकर यहां पहुंची हैं। उन्होंने लाशों के बिहार की होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमने एक चौकीदार रखा हुआ है, जिसकी देखरेख में शवों को जलाया जा रहा है। ऐसे में ये शव यूपी से बहकर आए हैं, जो यहां आकर इकट्ठा हो गए हैं। बीडीओ ने कहा कि यूपी से बहकर आने वाली लाशों को रोकने का उनके पास कोई रास्ता नहीं है। जिसके चलते इनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

COVID-19: हरियाणा सरकार ने 10 से 17 मई तक जारी किया महामारी अलर्ट, लॉकडाउन से ऐसे होगा अलग

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में फैल चुके कोराना संक्रमण की वजह से यहां भारी संख्या में लोगों की मौत हो रही हैं। कोरोना वायरस की वजह से यहां रोजाना सौ से दो सौ लोगों के शव घाट पर आते हैं, जिनके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से उनको गंगा में बहा दिया जाता है। वहीं, उपजिलाधिकारी सदर केके उपाध्याय का कहना है कि ये इन शवों का ताल्लुक बिहार नहीं उत्तर प्रदेश से है। क्योंकि हमारे यहां शवों के बहाने की नहीं, बल्कि जलाने की परंपरा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.