Header Ads

महाराष्ट्र में 1.8 करोड़ से अधिक लेगों का टीकाकरण, छह लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में 1.8 करोड से अधिक लोगों का टीकारण हो चुका है। 1,80,88,042 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की डोज दी जा चुकी है। राज्य सरकार के अनुसार रविवार को 1,10,448 लोगों को टीके की खुराक दी गई।

Read More: वैक्सीन की बर्बादी करने वाले देश के टॉप 10 राज्य, लक्ष्यदीप पहले और बिहार छठवें स्थान पर

एक आधिकारिक बयान के अनुसार एक मई को 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद से इस समूह के 4,36,302 लोगों को टीके की डोज दी गई है।

राज्य में 11,27,341 लोगों को टीके की पहली खुराक और 6,68,901 को दूसरी खुराक भी दी गई है। इसी तरह अग्रिम मोर्चे के 15,04,578 कर्मचारियों को पहली खुराक और 6,19,622 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।

महाराष्ट्र में 48,401 नए मामले

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 1,21,00,410 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 20,67,190 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 48,401 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,01,737 तक पहुंच गई है। वहीं 572 और लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक मृतक संख्या 75,849 हो गई है।

Read More: कोरोना के बाद 'ब्लैक फंगस' को लेकर सरकार की बढ़ी चिंता, ICMR ने जारी की अहम एडवाइजरी

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना जरूरी

मुंबई के कई वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब सीनियर सिटीजन को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है। इस कारण कई बुजुर्ग परेशान हैं। महाराष्ट्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार के अनुसार सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। महाराष्ट्र में अब तक वैक्सीन की कमी के के कारण 18-44 उम्र के लोगों के साथ 45+ उम्र के सीनियर सिटीजन्स को भी रेजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है। अब उन्हें वैक्सीन सेंटर अपॉइंट होने के बाद ही सेंटर पर आकर वैक्सीन मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.