Header Ads

West Bengal Assembly Elections 2021: अमित शाह ने बंगाल में पहले दो चरणों में 50 सीटें जीतने का किया दावा, बोले- हार चुकी हैं ममता

बरुईपुर। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के लिए पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अब अगले चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। वहीं पहले दो चरणों में अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं।

इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit shah ) ने शुक्रवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में पहले दो चरणों में 50 सीटें जीतेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee ) स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल में चुनावी जंग हार चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :- West Bengal Assembly Elections 2021 EC से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल, ममता पर कार्रवाई की मांग

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बैठक में नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाएगी। बता दें कि अमित शाह ने शुक्रवार को बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बरूईपुर और हुगली के आरामबाग में रोड शो किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.