Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में चल रही गर्म हवाएं, जानिए इस बार कितनी पड़ेगी गर्मी?

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। दिल्ली में जहां गर्म हवाएं चल रही हैं, वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में धूल भरे अंधड़ चल रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के मौजूदा हालातों को देखकर लोगों के मन में सवाल उठा रहा है कि इस बार कितनी गर्मी पड़ने वाली है।
Weather Update : अगले 48 घंटों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वहीं, आईएमडी दिल्ली के कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 3 दिनों से 45 किमी/घंटा की औसत गति से हवा चल रही है। इसकी वजह से दिल्लीवासियो को लू और गर्मी का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति कमोबेश निकटवर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर और पूर्वी राजस्थान में भी देखी जाती है। अगले 3 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 37 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment