Jammu Kashmir: अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षा बल के जवानों ने ढेर किए दो आतंकी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नौबुग में सुरक्षा बल के जवानों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
हालांकि मुठभेड़ अभी जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो तीन से आतंकी छिपे हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके का घेराव करना शुरू किया और सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ेँः Corona का सबसे बड़ा अटैक, एक दिन में 1.31 लाख केस आए सामने, महाराष्ट्र में दिखी डराने वाली तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट अब भी जारी है। लगातार आतंकियों की धर पकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह एक बार फिर अवंतीपोरा के त्राल स्थित नायबुग इलाके में सुरक्षा बल के जवानों और अज्ञात आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि अब तक इनकी पहचान नहीं हुई है।
इस ऑपरेशन को सुरक्षा बल के जवान और कश्मीर जोन पुलिस संयुक्त रूप से अंजाम दे रहे हैं।
आईजी कश्मीर के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी होते ही सीआरपीएफ, सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
गुरुवार को भी शोपियां में एनकाउंटर
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ेँः Corona Vaccine: ओडिशा के 700 सेंटर समेत देश के कई इलाकों में नहीं बचा स्टॉक, इतने दिन ही लग पाएंगे टीके
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शोपियां नगर के बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलनी। इस सूचना के मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू करते हुए तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान की जानकारी जैसे ही आतंकियों को लगी उन्होंने सुरक्षाबल के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इस एनकाउंटर में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। इसके साथ ही जवानों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद से ही इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है।
दो आतंकियों ने मस्जिद में ली पनाह
दरअसल इस इलाके में पांच आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। बाकी दो ने स्थानीय मस्जिद में जबरन घुस कर पनाह ली है। सुरक्षा बलों की कोशिश हैं कि मस्जिद को किसी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचे।
आतंकियों को सरेंडर के लिए समझाया जा रहा है और आतंकी के भाई और स्थानीय मस्जिद के इंमाम इस काम में लगे हैं। दोनों मस्जिद के अंदर गए हैं ताकि आतंकियों से हथियार डलवाया जा सके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment