दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल Covid-19 पॉजिटिव
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल गवर्नर अनिल बैजल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए यह खबर दी और कहा कि वह इस समय आइसोलेशन में हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में लॉकडाउन से शहर के उद्योग को एक बड़ा झटका लगा
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने कोविड के हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आय़ा है। इसके बाद मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है तथा जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों का भी टेस्ट करवाया जा रहा है। मैं घर से काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी नियमित रूप से निभाता रहूंगा तथा दिल्ली की स्थितियों पर नजर रखूंगा।"
यह भी पढ़ें : गोवा में इस तारीख तक लगा लॉकडाउन, देखिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस रख रही कड़ी नजर
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोविड की स्थिति को देखते हुए वे लगातार कई मीटिंग्स ले रहे थे। दिल्ली में लॉकडाउन घोषित करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लेफ्टिनेंट गवर्नर से मीटिंग की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment