COVID-19: देश में कोरोना का कहर जारी, महाराष्ट्र में 58,924 नए केस दर्ज
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की दूसरी लहर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। देश में रोजाना पौने दो लाख से अधिक कोरोना केस ( Coronavirus Case ) सामने आ रहे हैं। कई राज्य तो कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह से ग्रस्त हैं। यही वजह है कि कोरोना प्रभावित राज्य नाइट कर्फ्यू, वीकली लॉकडाउन और पूर्ण लॉकडाउन ( Lockdown ) जैसे सख्त कदमों की ओर बढ़ रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 58,924 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। जबकि 351 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बीच कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी 52,412 है।
COVID-19: देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से बात कर रणनीति बनाएंगे PM मोदी
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लेगेगी कोरोना वैक्सीन
देश में अब तक 1,78,769 लोगों की जान चली गई
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,619 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ देश में अब तक 1,78,769 लोगों की जान चली गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19,29,329 हो गई है। इस दौरान कुल 1,44,178 मरीज रिकवर हुए हैं, 86 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या 1,29,53,821 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,56,133 नमूनों का टेस्ट किया गया है। देश में अब तक कुल 26,78,94,549 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 12,30,007 लोगों को भी टीका लगाया गया है, वहीं, कुल टीकाकरण संख्या 12,38,52,566 हो गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment