Coronavirus: महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन, बंद रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बेलगाम कोरोना वायरस केसों के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर सोमवाार सुबह तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान केवल अति-आवश्यक सेवाओं को ही इजाजत होगी, जबकि होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, पार्क, बगीचे और खेल के मैदान सभी बंद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान राज्य में बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। होटल आदि में भीड़ नहीं जुट सकेगी, यहां से केवल खाना पैक कराकर ले जाया जा सकेगा।
कोरोना के रौद्र रूप से चिंता में सरकार, PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
महाराष्ट्र में 50 हजार के पास पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 277 मौत
आपको बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य 'गंभीर चिंता' के विषय हैं। यहां केंद्र ने अधिक सुरक्षा बरतने की सलाह दी है। महाराष्ट्र में शनिवार को 50 हजार से करीब कोरोना केस सामने आए हैं। जिसके राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है।वहीं, 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश में 7,59,79,651 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment