Header Ads

Coronavirus: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में सीएम ने दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात और उपायों पर चर्चा की। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का अभी कोई प्लान नहीं है।

कोरोना का खौफ: CM केजरीवाल के आवास पर इमरजेंसी बैठक शुरू, बड़े कदम की तैयारी!

बेकाबू कोरोना: पुणे में अगले 7 दिनों तक होटल, सिनेमा व रेस्टोरेंट बंद, जानिए कब से लागू होगा फैसला?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के भीतर दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3583 नए केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कोरोना केसों में आए इस उछाल कोविड-19 की चौथी लहर बताया। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.