Header Ads

हरियाणाः इंजन समेत ट्रेन के चार डिब्बों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

चंडीगढ़। गर्मी के आने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में तेजी देखने को मिलने लगी है। जहां राजधानी नई दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को आग की कई घटनाएं देखने को मिलीं, वहीं हरियाणा में भी गुरुवार दोपहर एक ट्रेन में आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक ट्रेन खड़ी हुई थी। अचानक दोपहर में इसमें आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने रेलवे स्टेशन पर पार्क की गई इस ट्रेन के चार डिब्बों को अपने कब्जे में ले लिया।

भरी दोपहर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में आग लगने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं। आग ने ट्रेन के इंजन कंपार्टमेंट को भी अपने चपेटे में ले लिया, लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ और तेजी से की गई कोशिशों के चलते जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

सूचना के मुताबिक इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.