Header Ads

मेघालय में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज

नई दिल्ली। ईस्ट खासी हिल्स जिले में कोरोना संक्रमण के चलते दो और मृत्यु हो गई। अब तक मेघालय में कुल 160 मौतें हो चुकी हैं और पिछले 24 घंटे में 208 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस वक्त मेघालय में कुल एक्टिव केसेज की संख्या 1388 हो गई हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 62 पेशेंट बीमारी से रिकवर कर चुके हैं। इसके बाद कुल रिकवर पेशेंट्स की संख्या 14 हजार 446 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : अडानी की मदद से सऊदी अरब से आएगी 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज में ही कोविड-19 के 160 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ईस्ट खासी हिल्स में 100, ईस्ट जैनतिया हिल्स में 14, रि-बोई में 13, वेस्ट जैनतिया हिल्स में 9 तथा ईस्ट गारो हिल्स और वेस्ट गारो हिल्स दोनों में चार-चार नए केस दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Google सीईओ सुंदर पिचाई भारत की कोरोना जंग में देंगे साथ, 135 करोड़ की आर्थिक मदद

वर्तमान में एक हजार से अधिक एक्टिव कोविड 19 केसेज के साथ ईस्ट खासी हिल्स (जिसमें राजधानी शिलॉन्ग भी शामिल हैं) इस वक्त सबसे बुरी तरह प्रभआवित क्षेत्रों में से एक है। इसके बाद रि-बोई में 131 एक्टिव केसेज तथा वेस्ट जैनतिया हिल्स में 122 एक्टिव केसेज हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.