दिल्ली सरकार का दावा, दो हफ्तों में बढ़ा दिए तीन गुना बेड, होम आइसोलेशन की सलाह

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से दावा किया गया है कि भले ही प्रदेश में रोजाना 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हों, लेकिन सरकार ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड के भरपूर इंतजाम किए हैं। बीते दो हफ्तों में सरकार ने 3 गुना बेड बढ़ा दिए हैं। वहीं आने वाले दिनों में बेडों की संख्या में और ज्यादा इजाफा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें केंद्र से मदद मांगी है।
2700 बेड और जुड़ जाएंगे
दिल्ली के डिप्टी सीएम दिल्ली के मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि आने इस हफ्ते में बेडों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 4-5 दिन में 2,700 बेड और जुडऩे वाले हैं। जिसके बाद देश की राजधानी में बेडों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोरोना होते ही अस्पताल भागने की जरुरत नहीं है। उन्होंने दिल्लीवासियों को होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी हैै। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी अस्पताल ऐप पर ठीक जानकारी नहीं देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment