पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली AIIMS में भर्ती
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से देश में एक बार फिर से चिंताएं बढ़ गई हैं। हर दिन करीब दो लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं सैंकड़ों लोगों की जान जा रही है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां हालत स्थिर है। AIIMS अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें :- Manmohan Singh Birthday: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दी मजबूती, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
बता दें कि एक दिन पहले ही मनमोहन सिंह ने कोरोना के खिलाफ कैसे लड़ा जाए इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी थी। उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी को कुछ उपाय बताए थे, जिससे कोरोना के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा सके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment