महाराष्ट्र: मुंबई में 9 हजार के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अकेले राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9090 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 5322 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस के सक्रिय केसों की संख्या 62,187 हो गई है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना से अब तक 11,751 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में फिर मिले कोरोना के 3500 से ज्यादा केस, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा के ही प्रमोट होंगे इस कक्षा तक के छात्र
वहीं, दिल्ली की अगर बात करें तो यहां एक बार फिर कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस 3567 केस सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 2904 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment