Header Ads

महाराष्ट्र में कोरोना के फिर मिले 43 हजार से ज्यादा केस, 249 लोगों की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पूरी सख्ती के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा। इसी का परिणाम है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 43,183 केस सामने आए हैं। जबकि 249 लोग इस खतरनाक वायरस की भेंट चढ़ गए। हालांकि राहत की बात यह है कि 32,641 लोग कोविड-19 को मात देकर हॉस्पिटल से अपने घरों को लौटे हैं।

महाराष्ट्र एक नजर—

कुल केस: 28,56,163
कुल रिकवरी: 24,33,368
कुल सक्रिय केस: 3,66,533
कुल मौत: 54,898

नहीं थम रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 2,790 और मुंबई में 8,646 नए केस दर्ज

कोरोना का खौफ: दिल्ली सरकार का फैसला, 8वीं तक के छात्र नहीं बुलाए जाएंगे स्कूल

अकेले मुंबई की अगर बात करें तो बई में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 8,646 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 5,031 लोग अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को लौट गए हैं।

मुंबई एक नजर—

कुलस केस: 4,23,360
कुल रिकवरी: 3,55,691
कुल सक्रिय केस: 55,005

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.