Header Ads

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, हर साल खाते में आएंगे 36000 रुपए

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू कर रखी हैं। केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस स्कीम के तहत सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में हर साल 6000 रुपए की रकम भेजती है। 11.5 करोड़ किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपए का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत अब किसान 36000 रुपए का आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है। आइए जानते इस प्रकार केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है।

सालाना 36000 रुपए का फायदा
किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सरकार किसान मानधन योजना की बड़ी सुविधा दे रहा है। केंद्र सरकार ने किसानों के बुढापे में नियमित पेंशन के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है। इसके तहत किसान 3000 रुपए या 36000 रुपए का आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है। मोदी सरकार की इस योजना का फायदा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वाले किसानों को मिलेगा। पीएम किसान के लाभार्थियों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का भी लाभ दे रही है।

यह भी पढ़ें :— विराफिन दवा से 7 दिन में कोरोना का मरीज ठीक होने का दावा, आपात इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

नहीं जमा करने होगा एक भी डॉक्युमेंट
इस योजना में 60 साल की उम्र के बार हर महीने 3000 रुपए की सुविधा दी जा रही है। पीएम किसान का फायदा उठाने के लिए अतिरिक्त डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होगी। 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक और योगदान आधारित पेंशन योजना है। इस पेंशन योजना के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ तक की कृषि योग्य जमीन है।

यह भी पढ़ें :— अमेरिका ने भारत को वैक्सीन का कच्चा माल देने से किया इनकार, कहा- सबसे पहले अमेरिकी

ऐसे मिलेगा योजना का फायदा .......
- किसान मानधन योजना के लिए आपके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
- आपको कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा। जो किसान की उम्र पर निर्भर है।
- अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा।
- अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो110 रुपये जमा करने होंगे।
- अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे।


कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- आधार कार्ड देना सबके लिए जरूरी है।
- अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी।
- फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.