दिल्ली में फिर मिले कोरोना के 3500 से ज्यादा केस, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस 3567 केस सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 2904 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा के ही प्रमोट होंगे इस कक्षा तक के छात्र
AIIMS के प्रोफेसर ने बताया कोरोना केसों में बढ़ोतरी का कारण, अपनाने होंगे ये उपाय
आपको बता दें कि राजधानी में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे एक दिन पहले भी दिल्ली में कोरोना के 35 सौ से ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार का दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment