West Bengal : बुजुर्ग महिला के निधन पर अमित शाह ने जताया दुख, कहा - TMC के गुंडों ने की थी बेरहमी से पिटाई
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां के निधन के बाद वहां की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। बीजेपी के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर—शोर से उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर कहा है कि बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से मैं बहुत दुखी हूं।
बुजुर्ग महिला की पिटाई का आरोप TMC पर
बता दें कि एक माह पहले पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से शोवा मजुमदार की पिटाई की थी। टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से वह उबर नहीं पाईं। इस घटना के एक महीने बाद आज बीजेपी कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां शोवा ने दम तोड़ दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment