Uttarakhand: हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव, एयर एंबुलेंस से लाए गए दिल्ली एम्स
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ( Congress leader Harish Rawat ) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है। हरीश रावत और उनके परिवार को गुरुवार को एयर एंबुलेंस द्वारा देहरादून से दिल्ली एम्स लाया गया। आपको बता दें कि हरीश रावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
COVID-19: महाराष्ट्र में फिर मिले कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 132 की मौत
Coronavirus: देश में एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर आयु के सभी लोगों को लगेगा टीका
वहीं, हरीश रावत के साथ उनके परिवार के चार लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की व्यस्तता के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को अचानक यहां एम्स पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्स परिसर में स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स में कोविड 19 की वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की। उन्होंने लोगों से कुछ सवाल पूछते हुए बातचीत की, मसलन आपने पहला डोज लिया या दूसरा? वैक्सीन लगवाने के दौरान कोई तकलीफ तो नहीं हुई? वैक्सीन लगवाने के बाद ठीक महसूस कर रहे हैं? लोगों ने भाजपा अध्यक्ष से एम्स में वैक्सीनेशन सुविधाओं की तारीफ की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment