Supreme Court : मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने पर सुनवाई खत्म, फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नेता व कई आपराधिक मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत में मुख्तार अंसारी की ओर से पेश वकील ने कहा है कि यूपी सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत इस मामले को चला रही है। शीर्ष अदालत को ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए।
हालांकि, वकील ने अदालत को बताया है कि मुख्तार अंसारी हर पेशी पर मौजूद रहेंगे। इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है।
एनकाउंटर के डर से यूपी नहीं जाना चाहते मुख्तार अंसारी
वहीं नवीन कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने आज की सुनवाई के बाद लिखा है कि मुख्तार अंसारी के वकील का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में कि केस उत्तर प्रदेश की बजाय दिल्ली में ट्रांसफर कर दिए जाए। अगर केस उत्तर प्रदेश ट्रांसफर किए गए तो उनका एनकाउंटर हो जाएगा।
यूपी में 50 मुकदमें दर्ज हैं
बता दें कि यूपी सरकार मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाना चाहती है। यूपी की अदालतों में उस पर 50 मुकदमे दर्ज हैं। वो फिलहाल पंजाब के जेल में बंद हैं। एनकाउंटर के डर से यूपी नही जाना चाहते।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment