पाक के नेशनल डे पर PM मोदी ने इमरान खान को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाक पीएम इमरान खान को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ दोस्ती चाहता है, लेकिन इसके लिए भरोसे का वातावरण जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल का होना बेहद जरूरी है।
देवेंद्र फडणवीस ने गृह सचिव को सील बंद लिफाफे में सौंपे सबूत, देशमुख प्रकरण में CBI जांच की मांग
आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ भारत का हमेशा से तनाव रहा है। एक ओर जहां पाक सेना गाहे-बगाहे एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करती रहती है, वहीं पाक समर्थित आतंकी भारत में आतंकी घटनाओं को भी अंजाम देने से भी नहीं चूकते। हालांकि पिछले दिनों पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों में नरमी दिखाई है। पाक ने भारत के साथ संघर्ष विराम की बहाली की घोषणा की है। भारत ने भी पाकिस्तान की इस पहल का स्वागत किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment