Header Ads

PM Modi बांग्लादेश के दौरे पर रवाना, Corona काल में पहला विदेश दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) कुछ देर पहले बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। कोरोना काल में यह उनका पहला विदेश दौरा है। वह बांग्लादेश के मुक्त होने के 50 साल पूर होने पर आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर पीएम के दौरे से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

जोसारेश्वरी मंदिर में करेंगे पूजा

पीएम नरेंद्र मोदी आज बांग्लादेश के राष्ट्रीय शहीद स्मारक सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जोसारेश्वरी देव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांग्लादेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

मुतआ संप्रदाय के लोगों से करेंगे संवाद

पीएम मोदी मतुआ संप्रदाय के पवित्र स्थान का भी दौरा करेंगे। वहां पर मतुआ संप्रदाय के लोगों से संवाद भी करेंगे। बता दें कि 19वीं सदी में मतुआ संप्रदाय की स्थापना गुरु हरिचंद ठाकुर ने थी। बांग्लादेश में इस संप्रदाय के लोग काफी संख्या में रखते हैंं। बांग्लादेश में 17 लोकसभा सीटों पर इस संप्रदाय के लोगों का खासा प्रभाव है। पीएम मोदी इस दौरे को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.