Mumbai : सीएम उद्धव ठाकरे ने किया सनराइज अस्पताल का दौरा, मृतक के परिजनों से मांगी माफी
नई दिल्ली। मुंबई के सनराइज अस्पताल में आग की भयंकर घटना में 10 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वहां का दौरा किया। आग की घटना का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई जरूर होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों से इस दुखद घटना के लिए माफी भी मांगी है।
उन्होंने सनराइज अस्पताल में लगी आग को कम समय में नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तारीफ की है। साथ ही कहा कि असप्ताल में कुछ लोग वेंटिलेटर पर थे, उन्हें हम नहीं बचा पाए। इस बात का भी हमें दुख है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के सनराइज अस्पताल के नीचे बने ऑफिस और दुकानों की वजह से आग लगी और पूरे अस्पताल को चपेट में ले लियां। भांडुप स्थित मॉल में लगी आग में अभी तक 10 लोगों की मौत हुई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment