Maharashtra : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, CBI जांच की मांग
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिका में परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गैर कानूनी तरीके से उगाही कराने का आरोप लगाया है। इस मामले की उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है।
यह भी पढ़े : संसद की स्थायी समिति ने की बड़ी सिफारिश, देश में सुप्रीम कोर्ट की हो 4 बेंच
परमबीर सिंह ने खुद को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से ट्रांसफर किए जाने की अधिसूचना पर भी रोक लगाने के लिए अदालत से आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।
गृह मंत्री के संपर्क में था वाझे
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल और आर सुभाष रेड्डी की बेंच के सामने आज इस मामले की सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में
परमबीर ने आरोप लगाया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने के लिए गिरफ्तार एपीआई सचिन वाझे गृहमंत्री अनिल देशमुख के संपर्क में था।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- क्या किसी नागरिक को अदालत आने से रोका जा सकता है?
गैर कानूनी तरीके से उगाही का आरोप
100 करोड़ उगाही का आरोप अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि नियमों से परे जाकर देशमुख ने फरवरी में अपने घर पर वाजे से मीटिंग भी की थी। इस मीटिंग में गृहमंत्री ने वाझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही करने को कहा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment