Maharashtra: हेमंत नगराले के मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के हफ्ते बाद 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला
मुंबई। एंटीलिया केस मामले में महाराष्ट्र की सियासत से लेकर प्रशासनिक अमला में भूचाल ला दिया है। परमबीर सिंह का तबादला किए जाने के बाद मुंबई के नए पुलिस कमीश्नर के तौर पर हेमंत नगराले को नियुक्त किया गया और अब एक हफ्ते बाद मुंबई में भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
सबसे खास बात ये है कि एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के एक पूर्व सहकर्मी भी इसमें शामिल है, जिनसे अभी हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ की थी।
यह भी पढे़ं :- महाराष्ट्र: सचिन वाजे के मामले में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उठे सवाल, क्या पद पर बने रहेंगे
बता दें कि सवालों के घेरे में आई मुंबई पुलिस के 86 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी का तबादला गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बाद मंगलवार शाम को किया गया। मुंबई के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस को 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करने के आदेश देने के आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे से पहली मुलाकात थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment