Maharashtra : नागपुर में 15 से 21 मार्च तक फुल लॉकडाउन, आपात सेवा प्रतिबंध से बाहर
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को ढ़ाई महीने बाद एक दिन में करीब 23 हजार कोरोना के नए केस सामने आने के बाद महाराष्ट्र ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। फिलहाल नागपुर में 15 से 21 मार्च तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़े : Delhi : आप नेता राघव चड्ढा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी से की इस बात की अपील
इस बारे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से बताया गया है कि कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद नागपुर पुलिस कमिश्नर ने लॉकडाउन लगाने की घोषण की।
यह भी पढ़े : Covid -19 : 24 घंटे में कोरोना के 22,854 मरीज सामने आए, 126 की मौत
नागपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी लॉकडाउन के मुताबिक 15 से 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन होगा। निजी और सरकारी सभी संस्थानों को बंद रखा जाएगा। आपात सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को इस दौरान प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। सरकारी कार्यालयों के कवल 25 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर ही खोलने को कहा गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment