Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 28,903 नए मामले आए सामने, 188 मौत
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संक्रमण का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,903 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई है। इसके अलावा 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,044 हो गई है।
इलााज के बाद 1,10,45,284 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,34,406 हो गई है। कोरोना का इलाज करानेे के बाद डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 है।
दसरी तरफ देश में अभी तक कुल 3,50,64,536 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन ( Corona Vaccine ) लगाई गई है।
भारत से उज्बेकिस्तान पहुंची वैक्सीन
इससे पहले राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की 5.83 करोड़ से अधिक डोज 70 से अधिक देशों को आपूर्ति की है। भारत की वैक्सीन उज्बेकिस्तान भी पहुंच चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment