Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मामले, पांच लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन के विस्तार के साथ ही संक्रमितों की संख्या में भी तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अक्टूबर के बाद से पहली बार कोरोना वायरस के 53,476 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी की अगर बात करें तो बीते एक दिन में यहां कोरोना के 1515 केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 903 लोग कोरोना को हराकर अपने घर लौट गए हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल केसों की संख्या 6,52,742 हो गई है।
दिल्ली एक नजर—
कुल केस: 6,52,742
कुल रिकवरी: 6,36,267
कुल सक्रिय केस: 5,497
कुल मौत : 10,978
इसके बाद गुरुवार को देश में कुल मामलों की संख्या 1,17,87,534 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और पंजाब से दर्ज हो रहे हैं। इससे पहले पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में एक दिन में 54,366 मामले दर्ज हुए थे। कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते देखकर केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment