बेकाबू हो रहा Corona: नवंबर के बाद सबसे ज्यादा केस, इन राज्यों में 80 फीसदी केस

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) अभियान के बीच कोरोना के नए बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना वायरस ( Coronavirus ) अपने पैर पसार रहा है। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
हालांकि कोरोना की रफ्तार में रोजाना बड़ा इजाफा हो रहा है। नवंबर 2020 के बाद मार्च में सबसे अधिक मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्यों से मिल रहे हैं।
इन राज्यों में कोरोना का ज्यादा खतरा
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना का सबसे ज्यादा असर 6 राज्यों में देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि कुल मामलों के 93.14 फीसदी इन्हीं राज्यों में है।
इनमें महाराष्ट्र (27,126), पंजाब (2,578), केरल (2,078), कर्नाटक (1,798), गुजरात (1,565) और मध्य प्रदेश (1,308) शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 86.8 फीसदी मौतें हुई हैं।
लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
इन राज्यों में नए मामले बढ़ने से एक्टिव रोगियों की संख्या पर बड़ा असर पड़ा है। एक दिन में ही देश में 25,559 सक्रिय मामले बढ़े हैं। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इससे पहले 10 सितंबर को 24,610 सक्रिय केस बढ़े थे। यही नहीं सक्रिय दर भी बढ़कर 2.87% हो गई है। हालांकि 24 घंटों में 21,180 ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो एक्टिव केस में पिछले 12 दिन में तेजी से इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में इनकी संख्या 3,34,646 हैं, जो कुल मामलों का 2.87 फीसदी है।
12 फरवरी को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,35,926 तक आ गया था, जो कुल मामलों का 1.25 फीसदी था।
7 दिन में हुआ 67 फीसदी का इजाफा
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस का आलम यह है कि पिछले एक हफ्ते यानी 7 दिन में ही 67 फीसदी संक्रमण बढ़ा है। जबकि 15 से 21 मार्च के बीच ही एक लाख मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 212 लोगों की मौत हुई है, जो बीते 72 दिन में सबसे ज्यादा है। 1,59,967 लोगों की जान जा चुकी है।
आपको बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक दिन के मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान 46,951 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 12 नवंबर को 47,905 केस पाए गए थे।
जबकि उससे एक दिन पहले 43,846 नए मामले मिले थे, इस तरह दो दिनों में ही 90,797 केस बढ़े हैं।
पिछले एक हफ्ते के दौरान नए मामलों का आंकड़ा 2,60,742 पर पहुंच गया है। इस दौरान 212 लोगों की जान भी गई है। इनको मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 1.16 करोड़ को पार कर गई है और मृतकों की संख्या भी 1.60 लाख के करीब पहुंच गई है। अब तक 1.11 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेँः Coronavirus: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 30 हजार नए मामले सामने आए
इस बात ने भी बढ़ाई चिंता
दरअसल एक तरफ केस बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ ठीक होने वालों की दर में गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि चिंता और बढ़ गई है।
17 फरवरी को मरीजों के उबरने की दर 97.33 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो अब गिरकर 95.75 फीसदी पर आ गई है। यानी दो फीसदी के करीब गिरावट दर्ज की गई है। मृत्युदर में गिरावट जारी है और अभी यह 1.37 फीसदी पर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment