Header Ads

महाराष्ट्र: पुणे में बिबवेवाड़ी इलाके के गोदाम में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। पुणे के बीबेवाड़ी इलाके में बुधवार को एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। स्क्रैप में प्लास्टिक की मात्रा अधिक होने की वजह से आग की लपटों के साथ काफी काला धुआं निकल रहा है। आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। यहां की आसपास की इमारतों से लोगों को हटाने की प्रक्रिया जारी है।

RSS देशभक्ति की पाठशाला है, राहुल गांधी को समझने में बहुत देर लगेगीः Prakash Javadekar

दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि हमें चार बजे के आसपास आग की सूचना मिली। इसकी सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। इस मौके पर 6 फायर इंजन को लाया गया और आग बुझाने का काम जारी है। यह लेवल दो की आग है और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी थी। अभी किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह आग कई इमारतों में भी फैल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.