Header Ads

क्या देश में सबको नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन? जानिए स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

नई दिल्ली। देश में कोविड वैक्सीनेशन ( Covid Vaccination ) के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में आए उछाल ने यहां की सरकारों को चिंता में डाल दिया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan ) ने कहा कि देश में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने की जरूरत नहीं है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को PM मोदी ने दिए 5 मंत्र, जानिए कैसे रुकेंगे बढ़ते केस

'देश में सार्वभौमिक टीकाकरण की जरूरत नहीं'

लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल का जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सार्वभौमिक टीकाकरण की जरूरत नहीं है और सरकार कोविड के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह और वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय की सिफारिशों का पालन कर रही है। लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद सुप्रिया सुले ने सवाल उठाया कि क्या सार्वभौमिक टीकाकरण सरकार के लक्ष्य में शामिल है? इस पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रत्येक वैक्सीन को सार्वभौमिक टीकाकरण की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर स्टॉफ, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 साल की उम्र से ऊपर वाले बीमार और 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों समेत जिन प्राथमिक ता ग्रुप वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, उनको आने वाले दिनों में विशेषज्ञों की राय के बाद विस्तारित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने न केवल भारतीय विशेषज्ञों बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस का भी संज्ञान लिया है।

कोरोना का खौफ: पंजाब में एक माह के लिए टली बोर्ड परीक्षा, जानिए इन राज्यों में कैसे होंगे एग्जाम

'दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन नहीं दी जाएगी'

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिका प्रक्रिया एक गतिशील प्रकिया है। वायरस की प्रक्रिया भी गतिशील ही है। हर्षवर्धन ने कहा कि सभी चीजें वैज्ञानिक तथ्यों, जांच, समग्र वैज्ञानिक और स्वास्थ्य समुदाय की दृष्टि पर आधारित हैं। एक लिखित जवाब मे स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के गति बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है। जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन एक गतिशील प्रक्रिया है। जिसका अब विस्तार किया जा रहा है।

untitled2.png
  • देश में नवंबर 2020 के बाद से अब तक कोरोना के करीब 40 हजार मामले दर्ज
  • देश में पिछले 24 घंटों में 39,726 मामले सामने आए
  • कोरोना के अब कुल मामलों की कुल संख्या 1,15,14,331 हो गई
  • इससे पहले 28 नवंबर को कोरोना के 41,810 मामले दर्ज हुए थे
  • यह 9वां दिन जब देश में कोविड के मामलों में हो रही लगाातार वृद्धि
  • 3 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
  • इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत भी हुई
  • कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,370 लोगों की मौत
  • देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2,71,282 हुई
  • देश में पिछले एक दिन में 20,654 रोगियों के डिस्चार्ज
  • देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 1,10,83,679
  • गुरुवार को देश में कुल 10,57,383 कोरोना परीक्षण किए गए।
  • 16 जनवरी से अब तक टीकाकरण के बाद 3.9 करोड़ वैक्सीन डोज दी गई
  • गुरुवार को एक ही दिन में 17.83 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.