Header Ads

स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया कदम, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन सर्टिफिकेट (Covid-19 Vaccine Certificate) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो को लेकर चुनावी राज्यों ने आपत्ति जताई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने फैसला लिया है कि चुनावी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: TMC ने नाराज कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील, EC से की हमले की शिकायत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशन में यह कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आयोग से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पार्टी ने भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम में वैक्सीन लगवाने के बाद बांटे गए दस्तावेज में पीएम मोदी की फोटो नजर नहीं आएगी। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आयोग को मिली शिकायत में टीएमसी ने पीएम मोदी पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का श्रेय छीनने और अपनी ताकत का गलत उपयोग करने के आरोप लगाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.