Header Ads

उद्धव के बयान पर भाजपा पर पलटवार, फडणवीस ने कहा- हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान किया

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 'चीन से हम भागते हैं' वाले बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस विवादित बयान पर कहा कि इस तरह के बयान देकर सीएम ने हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का काम किया है। वे इसकी भर्त्सना करते हैं। हमारे सैनिकों ने-30 डिग्री तापमान में चीन के सैनिकों का मुकाबला कर उन्हें खदेड़ा है।

दिल्‍ली नगरनिगम उपचुनाव: AAP ने चार सीटों पर मारी बाजी, केजरीवाल बोले-जनता ने भरोसा जताया

दरसअल उद्धव ठाकरे ने दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने विधानसभा में कहा था कि संत नामदेव महाराष्ट्र के बड़े संत हैं। उन्होंने पंजाब में बड़ा काम किया है। वहां के किसानों के लिए भी काम किया है लेकिन आज पंजाब का किसान रास्ते पर है, उस पर भी विचार करना होगा। किसानों को देश की राजधानी में आने से रोका जा रहा है। उनके रास्तों में कीलें लगाई जा रही है। किसानों के लिए बड़ी तैयारी लेकिन चीन को देख भाग गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.