Header Ads

Assembly elections : असम में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। इस बीच असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। सीट शेयरिंग फार्मूले के मुताबिक असम में बीजेपी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही बीजेपी ने असम में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और किसी भी ऐलान हो सकता है।

वहीं असम गण परिषद ( AGP ) 26 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ( UPPL ) आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन सीटों में से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है।

बता दें कि इस बार असम में बीजेपी के सामने अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती है। वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है। बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.