Header Ads

Antilia Case: परमबीर सिंह की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मुंबई। एंटीलिया केस को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया है। वहीं महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, एंटीलिया केस में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे के तार जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह जुड़ता दिखाई दिया, तब महाराष्ट्र सरकार ने निष्पक्ष जांच करने की बात का हवाला देकर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया।

इसके बाद परमबीर सिंह ने खुद को होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने को लेकर 22 मार्च (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले में बुधवार (24 मार्च) को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। परमबीर ने कोर्ट से मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। साथ ही उन्होंने अनिल देशमुख के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर उसकी जांच कराए जाने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें :- सांसद देलकर सुसाइड केस में भाजपा नेताओं को फंसाना चाहते थे अनिल देशमुख - परमबीर सिंह

इधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दिल्ली पहुंच कर गृह सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्रालय को 6 जीबी से अधिक का डेटा सौंपा है, जिसमें दावा किया है कि महाराष्ट्र में पुलिस महकमे में तबादले और पोस्टिंग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मिलने और सचिव वाजे का नाम सामने आने के मामले में तबादला होने के बाद परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने का लक्ष्य दिया था।

यह भी पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस ने गृह सचिव को सील बंद लिफाफे में सौंपे सबूत, देशमुख प्रकरण में CBI जांच की मांग

हालांकि, अनिल देशमुख ने अपने उपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया और परमबीर सिंह पर मानहानि का केस करने की बात कही। लेकिन परमबीर सिंह के आरोपों के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में तूफान आ गया है। भाजपा अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.