Header Ads

कोरोना संक्रमण: आठ राज्यों ने बढ़ाई परेशानी, नए मामलों में से 84 प्रतिशत मामले यहीं से मिले

नई दिल्ली। महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब सहित आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों (Covid-19) में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते एक दिन में देश में सामने आए संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन राज्यों के हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। मंत्रालय के अनुसार भारत में छह करोड़ से अधिक टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) किया जा चुका है। बीते एक दिन में महाराष्ट्र में संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए हैं। जो सबसे अधिक थे।

ये भी पढ़ें: इस राज्य को कोरोना से कोई राहत नहीं, 902 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

इसके साथ कर्नाटक में 3,082, पंजाब में 2,870, मध्य प्रदेश में 2,276, गुजरात में 2,270, केरल में 2,216, तमिलनाडु में 2,194 और छत्तीसगढ़ में 2,153 नए मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार देश में बीते एक दिन में सामने आने वाले संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन आठ राज्यों के हैं। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,21,808 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से 80.17 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के हैं।

देश में 6 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गई

मंत्रालय के अनुसार भारत में टीकाकरण की कुल संख्या छह करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, 9,92,483 सत्रों में टीके की 6,05,30,435 खुराक दी जा चुकी हैं।

81,56,997 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक, 51,78,065 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके साथ अग्रिम मोर्चे पर तैनात 89,12,113 कर्मियों को पहली खुराक दी गई ळै। वहीं 36,92,136 कर्मियों की दूसरी खुराक दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.