Header Ads

राहुल ने उठाए सवाल: महामारी में सब कर रहे संघर्ष, अडानी की संपत्ति 50 फीसदी कैसे बढ़ी?

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सवाल किया कि जब कोरोना महामारी को लेकर हर कोई संघर्ष कर रहा है तो फिर उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति 50 फीसदी कैसे बढ़ गई?

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त सामने आई, जब एक खबर में कहा गया है कि 2021 में अडानी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर बढ़कर 50 अरब डॉलर तक हो गई।

ये भी पढ़ें: असम: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- योजनाओं का लाभ लेने के लिए भाजपा को दें वोट

कांग्रेस नेता ने इस खबर को साझा कर ट्वीट किया, ‘2020 में आपकी संपत्ति कितनी बढ़ी? जब उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये बनाए और उनकी संपत्ति 50 फीसदी बढ़ गई तो आप लोग संघर्ष कर रहे थे। क्या आप बता सकते हैं कि ऐसा क्यों है?’

जेफ बेजोस व मस्क को पीछे छोड़ा

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर सूचकांक की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ माह में अडानी की दौलत 16.2 अरब डॉलर से बढ़कर 50 अरब डॉलर तक पहुंच गई।

इस दौरान भारतीय उद्योगपति बेजोस और मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले शख्स बन गए। इस वर्ष अडानी समूह के एक शेयर को छोड़ सबमें 50 फीसदी से लेकर 96 फीसदी तक तेजी रही। इस दौरान एशिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत भी 8.1 अरब डॉलर बढ़ी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.