महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा केस मिले, 112 लोगों की मौत
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 36,902 केस सामने आए हैं। जबकि 112 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 17,019 लोग कोरोना को मात देकर सुरक्षित अपने घरों को लौट गए हैं।
महाराष्ट्र एक नजर—
कुल केस: 26,37,735
कुल रिकवरी: 23,00,056
कुल मौत: 53,907
कुल सक्रिय केस: 2,82,451
पंजाब में कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 3,176 केस, 59 की मौत
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू
इसके साथ ही महाराष्ट्र में बिगड़ते हालातों के बीच राज्य सरकार ने 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। सीएम सचिवालय की ओर बताया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने रविवार की रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment