हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.4
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस बात की पुष्टि नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने की है। एनसीएस के मुताबिक धर्मशाला में भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जनवरी-फरवरी में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
इससे पहले जनवरी में भी धर्मशाला के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 28 जनवरी को भूकंप का झटका धर्मशाला से 8 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप भारतीय समय के मुताबिक 4 बजकर 46 मिनट सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।
इसके अलावा 14 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र मंडी से 30 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 3 बजकर 49 मिनट पर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment