देश में फिर से बढऩे लगे कोरोना वायरस के केस, 24 घंटे में इतने लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली। देश में फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने लगा है। जहां देश में 24 घंटे में केसों की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई थी, वही अब 12 हजार से ज्यादा हो गई है। अगर बात बीते 24 घंटे की करें तो देश में कोविड 19 के 12,286 नए मामले सामने आ गए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है। जबकि देश में 24 घंटे में 91 नई मौतें हो चुकी है। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है। देश में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है। आपको बता दें कि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1.50 लाख के नीचे आ गई थी।
वहीं दूसरी ओर देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी शुरू हो गया है। पीएम मादी समेत कई नेताओं को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा हो जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment