Header Ads

Tamilnadu: पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, हादसे में अब तक 11 की मौत, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

चेन्नई। तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से की लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Video: भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया के दो फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान, एक किमी. दूर तक दिखाई दी लपटे

घटना की जानकारी मिलने पर फौरन दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल, आग किस कारण से लगा इसका पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा 'तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.