PM मोदी ने सेना को सौंपा ‘हंटर किलर’ अर्जुन टैंक, खूबियां जान कांप उठेंगे पाकिस्तान-चीन

नई दिल्ली। देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस के बाद एक और स्वदेशी युद्धक टैंक सेना में शामिल हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान चेन्नई में सेना को अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सौंपा। सेना को सौंपने से पहले अर्जुन टैंक से पीएम मोदी को सलामी भी दी गई। इस आधुनिकतम युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1 ए के सेना में शामिल होने से उसकी ताकत में कई गुना इजाफा होगा।जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने 118 अर्जुन टैंक को सेना में शामिल करने की मंजूरी दी है, जिसकी कीमत लगभग 8400 करोड़ रुपये है।
द्वारका में सेना भर्ती मेले में 49207 का ऑनलाइन पंजीकरण

मिसाइल हमले से बेअसर
‘अर्जुन मार्क ए1’ युद्ध टैंक को DRDO के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने बनाया है। टैंक के इस वर्जन में फायर पावर भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही इस टैंक में अपने लक्ष्य को खुद ढ़ूढ़ने कर उसे नस्तानाबूत करने की क्षमता भी है। इतना ही नहीं ये टैंक लगातार हिलने वाले लक्ष्यों को भी बना चूके निशाना लगा सकता है।इस टैंक के आगे ग्रेनेड व मिसाइल हमले से बेअसर हैं। अर्जुन टैंक युद्ध के मैदान में बिछाई गई माइंस हटाकर आसानी से आगे बढ़ने में सक्षम है। अर्जुन टैंक में केमिकल अटैक से बचने के लिए स्पेशल सेंसर लगे हैं।
Tamilnadu : पीएम मोदी ने सेना को सौंपा 118 स्वदेशी अर्जुन टैंक, चेन्नई को दी मेट्रो की सौगात

चीन के पास हैं सबसे अधिक टैंक
बता दें अर्जुन टैंक के सेना में शामिल किए जाने के बाद 2 बख्तरबंद रेजिमेंट बनाए जाएंगे। प्रत्येक रेजीमेंट में 59 अर्जुन टैंक होंगे।इन टैंक को सेना में शामिल करने के बाद सेना की क्षमता में और इज़ाफा हो गया है। लेकिन भारत अब भी टैंक के मामले में चीन और अमेरिका से बहुत पीछे है। चीन के पास अभी 9,150 टैंक मौजूद हैं। वहीं अमेरिका के पास 8,325 टैंक है। भारत की बात करें तो यहां अभी 3,569 टैंक है। पाकिस्तान भी टैंक के मामलों में भारत को कड़ी टक्कर दे रहा है। यहां फिलहाल 3,124 टैंक हैैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment