Maharashtra : पीएम मोदी ने 16 लोगों की मौत पर जताई गहरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नई दिल्ली। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात महाराष्ट्र के जलगांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने इस हादसे को दुखद घटना बताते हैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही मृतक के परिवारों को इस दुख को झेलने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
संतुलन बिगड़ने से हुआ दर्दनाक हादसा
बता दें कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में एक वाहन पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत होने की सूचना है। सड़क हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा यावल तालुका में किंगांव गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक वाहन संतुलन बिगउ़ने के बाद पलट गया। हादसे के घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि यह एक्सीडेंट कैसे हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment