Header Ads

Indian Railways ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेन, जानिए किन रूट्स पर होगा फायदा

नई दिल्ली। ट्रेन यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) लगातार नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। कई रूट्स पर फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। इस कड़ी में इंडियन रेलवे ने 6 और स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) शुरू करने का फैसला लिया है।

रेलवे ने लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से ही किसी भी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है। सभी ट्रेनें स्पेशल ही चलाईं जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें की संख्या बढ़ाती रहती है।

कोरोना मरीजों के संपर्क में रहने वालों को लेकर सख्त हुई सरकार, नहीं हुए होम क्वारंटीन तो जाना होगा जेल

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 6 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इंदौर-चण्डीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर, इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल्स-हजरत निजामुद्दीन और मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी। आईए जानते हैं किन रूट्स पर और कब चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें।

यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमे मुख्य रुप से इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इंदौर-चंडीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर, इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन और मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली स्पेशल शामिल हैं।

28 फरवरी से चलेगी ये ट्रेन
ट्रेन नंबर 09337-
इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल 28 फरवरी से चलेगी। हर रविवार इंदौर से शाम 7.20 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09338 दिल्ली सराय रौहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल एक मार्च से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 3 बजे चलेगी।

25 फवरी से चलेगी इंदौर-चंडीगढ़
ट्रेन संख्या 09307-
इंदौर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 फरवरी से चलेगी। इंदौर से सुबह 5.30 बजे चल कर अगले दिन सुबह 5.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। जबकि वापसी में 09308 चंडीगढ़-इंदौर साप्ताहिक 26 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को चंडीगढ़ से शाम 4.30 बजे चलेगी।

इन शहर के लोगों को मिलेगी सुविधा- ट्रेन के रूट पर कई शहरों को कवर करेगी। इनमें देवास, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जंक्शन, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी और अम्बाला छावनी जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

दिशा रवि की गिरफ्तारी मामले में अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, जानिए कह दी कौनसी बड़ी बात

ट्रेन 09241 -
इंदौर-ऊधमपुर 22 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को इंदौर से रात्रि 11.30 बजे चलेगी। वापसी दिशा 09242 ऊधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 24 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को ऊधमपुर से पूर्वाह्न 11.10 बजे चलेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, उज्जैन जंक्शन, नागदा जं, भवानी मंडी, कोटा जं, सवाई माधोपुर, मथुरा जं, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक जं, जींद जं, जाखल जं, धूरी जं, लुधियाना जं, जालन्धर कैन्ट, पठानकोट कैन्ट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा एक अन्य ट्रेन 09325/09326 इंदौर-अमृतसर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल चलेगी।

ट्रेन संख्या 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 3 दिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 02909 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट 2 मार्च से चलेगी। प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। वापसी दिशा 02910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन से शाम 4.30 बजे चल करके अगले दिन सुबह 9.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.