EC शाम साढ़े चार बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान संभव
नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चार बजकर तीस मिनट पर ईसी के अधिकारी जरूरी जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि आज चुनाव आयोग 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दे। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का नाम शामिल है। इन राज्यों में आगामी दो महीने में चुनाव होने है।
सियासी तनाव चरम पर
बता दें कि इन चुनावी राज्यों में सियासी सरगर्मियां काफी पहले से शुरू हो गई हैं। सिर्फ चुनाव की तारीखें आने का इंतजार किया जा रहा था। खासकर पश्चिम बंगाल में तो विधानसभा चुनाव को लेकर तनाव चरम पर है। पश्चिम बंगाल में आये दिन हिंसक घटनाएं होती रहती हैं। बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment