Header Ads

Chamoli tragedy : अलकनंदा में जलस्तर बढ़ने से राहत कार्य फिर ठप

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में टनल से मलबा निकालने का काम एक बार फिर रोक दिया गया है। इस बार अलकनंदा में जलस्तर बढ़ने की वजह से रोका गया हैं। खतरे की आशंका के मद्देनजर रेस्क्यू टीम के सदस्य टनल से बाहर निकल आए हैं। ंटीम के अधिकारियों ने बताया है कि स्थिति में सुधार होते ही मलबा निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

भरोसा रखें, टीम के सदस्य पूरा प्रयास कर रहे हैं

वहीं, चमोली के तपोवन टनल में जारी राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां का दौरा किया। स्थिति का जायजा लेने के बाद राज्यपाल रानी मौर्य ने कहा कि हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। यह प्राकृतिक आपदा है जो किसी के वश में नहीं है। ईश्वर से प्रार्थना है कि अंदर फंसे लोग जल्दी बाहर आएं। उन्होंने सभी से भरोसा बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम के सदस्य भरपूर प्रयास कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.