शराबबंदी के बावजूद इस राज्य में चल रही थी शराब पार्टी, कोलकाता की बार बालाएं भी थीं, जानिए पुलिस को मौके से क्या मिला

नई दिल्ली।
बिहार में शराबबंदी भले लागू हो, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा। कभी चोरी-छिपे तो कभी खुलेआम, कभी बिहार के तमाम दूरराज के जिले-कस्बे और गांव तो कभी राजधानी पटना में ही शराब पार्टी के मामले सामने आ रहे हैं।
पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। मगर यहां बार बालाएं भी थी और शराब की पेटियां भी। जाम छलक रहे थे और लोग नशे में झूम रहे थे। बालाएं ठुमके लगा रही थीं, तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। शराब के नाम पर मुस्तैद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ लोग भाग गए। पुलिस के हाथ लगे सिर्फ पांच लोग। इसके बाद पुलिस ने बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया और पांचों को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
हैरान करने वाली बात यह है कि लोगों में शराबबंदी कानून और पुलिस दोनों का खौफ नहीं है। राजधानी के पॉश इलाके में जन्मदिन पार्टी में बार बालाएं नाच रही हैं और जाम छलकाए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, ये बार बालाएं कोलकाता से आई थीं। फरार मैनेजर ने इस जन्मदिन पार्टी की बुकिंग अपने स्तर पर ही कर ली थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment