पीएम मोदी ने देश के पहले टॉय फेयर का किया उद्घाटन, कहा - समय के साथ खिलौने में भी हुए बदलाव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले टॉय फेयर 2021 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। टॉय फेयर 2021 आज से दो मार्च तक चलेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता, मोहनजोदाड़ो और हड़प्पा के दौर के खिलौनों पर पूरी दुनिया ने रिसर्च की है। प्राचीनकाल में दुनिया के यात्री जब भारत आते थे तो भारत में खेलों को सीखते भी थे और अपने साथ लेकर भी जाते थे।
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलौना कारोबारियों के साथ बातचीत की। साथ ही खिलौना कारोबारियों को समय के साथ रुचिकर और बच्चों की जरूरतों के लिहाज नए-नए खिलौने बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि परंपरागत खिलौने तो ठीक हैं लेकिन नए जमाने के लिहाज से खिलौने में बदलाव किए जाएं तो बच्चे उसे ज्यादा पसंद करेंगे। बच्चों को खिलौना पसंद आएगा तो वो बिकेगा भी ज्यादा। खिलौने ज्यादा बिकेंगे तो कारोबारियों को लाभ भी ज्यादा मिलेगा। लाभ होगा तो खिलौना का कारोबार बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने बातचीत के क्रम में कहा कि खिलौना उद्योग को सरकार हर संभव मदद करेगी। हमें खिलौना उद्योग को और आगे ले जाना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment