टूलकिट पर पीएम बोले, कहा- कुछ लोग इतना नीचे गिर चुके हैं कि भारतीय चाय की छवि को खराब कर रहे

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में असोम माला कार्यक्रम का उद्धाटन किया। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम सर्वानंद सोनवाल भी शामिल थे। यहां पर एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने टूलकिट को लेकर बात कही।
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड के सीएम का बयान, कहा- नदी के बहाव में कमी देखी गई
पीएम मोदी ने कहा कि षडयंत्रकारी दुनियाभर में भारतीय चाय की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के टूलकिट खुलासे पर कहा कि कुछ लोग इतना नीचे गिर चुके हैं कि भारतीय चाय की छवि को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ दस्तावेज सामने आए हैं। ये दस्तावेज बताते हैं कि विदेशों में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है,उस पर हमला करने की कोशिश में हैं।
पीएम ने राज्य में असोम माला कार्यक्रम की शुरूआत की है,यह योजना राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिलों की सड़कों को विकसित करने को लेकर बनाई गई हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कों के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने दो अस्पतालों की आधारशिला को रखा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment